Department Tracking You

बदलते समय के साथ यदि आपने या आपके मित्र , सहयोगी ने ऐसा किया है तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्योकि इन लेनदेनों को आयकर रिटर्न में एक अलग तरह से आंकलन और विश्लेषित गणना करके बताना होता है ,

  1. Crypto currency / Virtual Digital Assets के लेन देन से हुए लाभ या हानि (U/s 115BBH),
  2. मोबाइल गेम्स (जैसे : cricket, puzzle, cards games etc . या इस तरह के मिलते जुलते ) से हुए लाभ या हानि (U/s 115BA),
  3. शेयर बाजार में शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग से हुए लाभ या हानि,
  4. NIFTY 50 , Bank Nifty में किये गए F & O ट्रेड्स ,
  5. MCX में ट्रेडिंग से हुए लाभ या हानि, या
    1 वर्ष से कम या अधिक (U/s 112A)समय से रखे गए शेयरों को बेचने से हुए लाभ या हानि (U/s 111A),
  6. प्रॉपर्टी ( भूमि , भवन , दुकान ) को बेचने से हुए लाभ या हानि (U/s 54),
  7. UPI app से गैर रिशतेदारो से लिए गए 50000 रूपये से ज्यादा की ऐसी बैंक entry जो पुनः ना लौटाई जाने वाली है u/s 56 (2)(vi) ,

तो ये सभी रूटीन बिज़नेस के भाग में शामिल नहीं होते है ,इनको आयकर रिटर्न में दर्शना बहुत जरुरी होता है , इन लेन देनो को एक विशेष रुक से आंकलनऔर विश्लेषित किया जाना जरुरी होता है, ना की कोई आम लेन देन की तरह।

अतः इनमे यदि किसी को कारण वश नुकसान भी हुआ हो तो इनमे से कुछ को आने वाले भावी लाभ के साथ समायोजित करना भी भावी टैक्स की ही बचत होती है।

यही ऐसा किसी ने किया है या हुआ है तो अपने आयकर रिटर्न में जरूर दर्शाये क्योकि आयकर विभाग के पास आपके किये गए सभी लेनदेन की Tracking history AIS, TIS Report मे मौजुद है ।

सही रिटर्न फाइल करे या करवाए , चाहे तो आप ऑफिस की आयकर रिटर्न सम्बन्धी सेवाएं भी ले सकते है या ऑफिस आकर मिल भी सकते है ।

गौतम प्रकाश सोनी
(आयकर सलाहकार)

(Main Bazar, RANI-PALI )
966770336

Office Location:

https://maps.app.goo.gl/tAyrW7RmbrjTBJPy5

Office Time :
10 AM – 1 PM
2 PM – 7 PM*